हरियाणा के रोहतक की महम विधानसभा सीट से भाजपा नेता शमशेर खरखड़ा की पत्नी राधा अहलावत निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। आज बलंभा गांव में हुई पंचायत में शरशेर खरकड़ा व राधा में यह फैसला लिया गया। भाजपा ने महम से कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को टिकट दिया है। इसी से नाराज होकर दोनों कई दिनों से पंचायतें कर समर्थन जुटा रहे थे। आज राधा के निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला लिया गया है।
महम में भाजपा द्वारा दीपक हुड्डा को टिकट देने के बाद शुरू हुआ विरोध बढ़ गया है। सोमवार को गांव बलंभा में दो गांवों (गांव बलंभा व खरकड़ा) की पंचायत हुई। इसमें शमशेर खरकड़ा व इनकी पत्नी राधा अहलावत ने अपनी बात रखी। पंचायत में मौजूद लोगों ने मिलकर फैसला दिया कि राधा अहलावत निर्दलीय चुनाव लड़े। इससे पहले भी गांव खरकड़ा व बलंभा गांव में चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर पंचायत हो चुकी है।
भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा की पत्नी राधा अहलावत महम हलके में विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिनों से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई थी। लेकिन उनको धक्का तब लगा जबकि भाजपा ने उनकी टिकट काट कर महम से भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को टिकट दे दी।
इसके कारण महम हलके के कई भाजपा नेताओं ने इस्तीफा तक दे दिया। वहीं शमशेर खरकड़ा ने चुनाव लड़ने या ना लड़ने का फैसला कार्यकर्ताओं व पंचायत पर छोड़ दिया। सोमवार को हुई पंचायत में चुनाव लड़ने का फैसला सुनाया।
2019 में महम विधानसभा की स्थिति
- उम्मीदवार वोट
- बलराज कुंडू (निर्दलीय)– 49418
- आनंद सिंह दांगी (कांग्रेस) 37371
- शमशेर खरकड़ा (भाजपा) 36106
- अनिल कुमार बिंटू (बीएसपी) 8895
- हरज्ञान मोखरा (जेजेपी) 5122
- ठाकुर जोगेंद्र पाल सिंह (एलएसपी) 1063
महम विधानसभा की स्थिति
- कुल मतदान केंद्र : 217 मतदान केन्द्र
- कुल मतदाता : 1 लाख 98 हजार 359
- पुरुष मतदाता : 1 लाख 5 हजार 877
- महिला मतदाता : 92 हजार 482