झज्जर। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसमें कोई कमी नजर नहीं आ रही। कई हफ्तों बाद भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, बहादुरगढ़ और फरीदाबाद सहित कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 350 से 450 के बीच दर्ज किया जा रहा है। इसी स्थिति को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश क्षेत्रों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यूपी के नोएडा और गाजियाबाद के बाद अब हरियाणा के झज्जर और बहादुरगढ़ में भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
हरियाणा के झज्जर जिले के डीसी प्रदीप दहिया ने प्ले ग्रुप से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। यह फैसला खराब वायु गुणवत्ता और बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। दिल्ली-एनसीआर अभी भी घने कोहरे और प्रदूषण की चादर में लिपटा हुआ है, जो बच्चों की सेहत के लिए बेहद हानिकारक माना जा रहा है। इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग इन दिनों सर्दी, जुकाम, खांसी और सिरदर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
हरियाणा स्कूल हॉलिडे: 1 हफ्ते से बंद हैं स्कूल
प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर के कारण झज्जर जिले के सभी स्कूलों में आज (25 नवंबर 2024) भी छुट्टी है। कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश लागू रहेगा। इसके अलावा, झज्जर जिले के प्री-स्कूल भी बंद रहेंगे। डीसी प्रदीप दहिया ने पिछले हफ्ते भी स्कूल बंद करने का आदेश दिया था, जिसे अब और बढ़ा दिया गया है।