जुलाना, 30 सितंबर:
हरियाणा के चुनावी दंगल के बीच हॉट सीट जुलाना में आज सोमवार को उस समय चुनावी समीकरण तेजी से बदलते हुए नजर आये,जब क्षेत्र भर के ज्यादातर सरपंचों ने जुलाना कस्बे की दावत हवेली में विशेष बैठक का आयोजन कर कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को अपना खुला समर्थन दे दिया। जिससे जुलाना विधानसभा क्षेत्र में अब कांग्रेस के पक्ष में एक तरफा माहोल बनता जा रहा है। सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान सुधीर बुआना अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मौजूद सभी सरपंचों ने एक स्वर में कहा कि अब वे अपने अपने गांव में खुद को विनेश फोगाट मानते हुए चुनाव लड़ेंगे और अपने-अपने गांव से कांग्रेस को भारी मतों से विजय दिलाने का काम करेंगे। सरपंचों ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियों के चलते सरपंच,पंच आदि जनप्रतिनिधियों,कर्मचारियों,किसानों,मजदूरों,महिला वर्करों इत्यादि पर जमकर लाठियां मारी हैं,अब सभी वर्ग मिलकर वोट की चोट से उन लाठियों का हिसाब भाजपा सरकार से लेंगे। बैठक में राजस्थान की पूर्व विधायक एवं कांग्रेस की जुलाना हलका चुनाव प्रभारी कृष्णा पूनिया, वरिष्ठ नेता सुर्यदेव कौशिक,पूर्व विधायक धमेंद्र सिंह ढुल आदि नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है,उसमें सब वर्गों का ध्यान रखते हुए प्रदेश के चहुंमुखी विकास का विजन कांग्रेस पार्टी ने दर्शाया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगबीर सिंह ढिगाना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार के दस वर्ष के कुशासन से प्रदेश के लोग बेहद तंग हैं,जबकि कांग्रेस की नीतियों और संकल्प पत्र पर प्रदेश के लोग भरोसा जता रहे हैं। जिससे यह स्पष्ट है कि हरियाणा प्रदेश से अब भाजपा जा रही है और प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बैठक में कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह ढुल,अनिल दलाल,मंजीत लाठर समेत कांग्रेस के कई स्थानीय नेताओं ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट राठी की बड़ी जीत होने का दावा किया है।
जुलाना क्षेत्र के सरपंचों ने विनेश फोगाट को दिया खुला समर्थन कांग्रेस के पक्ष में बना एक तरफा माहोल, नेताओं ने किया बड़ी जीत का दावा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on