करनाल | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद, पार्टी में बग़ावत और भगदड़ का सफर शुरू हो चुका है. कई मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक और मंत्रियों की टिकट पर कैंची चलाई गई है, जिसके बाद उनकी खुलकर नाराजगी सामने आ रही है.
करनाल | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद, पार्टी में बग़ावत और भगदड़ का सफर शुरू हो चुका है. कई मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक और मंत्रियों की टिकट पर कैंची चलाई गई है, जिसके बाद उनकी खुलकर नाराजगी सामने आ रही है.
बुलाया गया दिल्ली
इस बैठक में कंबोज समाज ने बीजेपी को दो दिन का समय दिया है. लोगों का कहना है कि 8 सितंबर तक कोई फैसला नहीं लिया गया, तो फिर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा. हालांकि, आज कर्णदेव कंबोज को मनाने के लिए प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने दिल्ली बुलाया है. कंबोज करनाल से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.