गुरुग्राम | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक बिसात बिछना शुरू हो चुकी है. अपने राजनीतिक वजूद को सुरक्षित रखने के लिए नेताओं के दलबदल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं, सभी पार्टियां की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने का इंतजार चल रहा है. जो नेता खुद को टिकट के दावेदार मान रहे हैं, यदि उन्हें टिकट नहीं मिलती है तो फिर वे बगावत पर उतारू हो सकते हैं. कुछ ऐसा ही संकेत BJP के पूर्व मंत्री ने दिया है.
आर- पार के मूड में पूर्व मंत्री
बादशाहपुर के पूर्व बीजेपी विधायक एवं तत्कालीन मनोहर लाल सरकार में लोक निर्माण मंत्री रहे राव नरबीर सिंह आर- पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं. BJP की पहली लिस्ट जारी होने से पहले उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी रण में नहीं उतरेंगे. अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वे कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनावी रण में ताल ठोकेंगे.
लोगों के सामने किया ऐलान
एक कार्यक्रम में लोगों के सामने हाथ जोड़कर राव नरबीर सिंह ने कहा कि आप बताओं, मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ लोग उनके साथ है तो कुछ खिलाफ भी है. कार्यक्रम में जब समर्थकों ने राव नरबीर से चुनावी रण में उतरने को कहा तो पूर्व मंत्री ने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो फिर मैं हरियाणा की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस से चुनाव लडूंगा.