हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार (14 मार्च) होली के दिन बीजेपी नेता मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. देर रात गांव में पड़ोसी ने उन्हें गोली मार दी. जमीनी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया.
पड़ोसी मोनू की जमीन खरीद की रंजिश में आरोपी ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है. पड़ोसी ने बीती रात तीन राउंड फायर करके सुरेंद्र जवाहरा को मौत के घाट उतार दिया. सदर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि शुक्रवार (14 मार्च) को बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा ने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. वहीं रात को करीब नौ बजे जब वह अपने घर पहुंचे तो पड़ोसी ने पिस्टल से उनपर फायरिंग कर दी.
3 राउंड हुई फायरिंग
अपनी जान बचाने के लिए वे एक दुकान में घुस गए लेकिन तीन राउंड फायर से उनकी जान चली गई. उनका शव गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखवाया गया है.
दरअसल, साल 2021 में सुरेंद्र जवाहरा ने पड़ोसी मोनू की बुआ की जमीन खरीदी, जिसको लेकर पहले भी आरोपी और मृतक के बीच विवाद हुआ था. वहीं अब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है. पुलिस के मुताबिक जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक की पत्नी कमला के बयान पर हत्या करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
क्या बोली पुलिस?
वहीं मामले को लेकर गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया, “कल हमें सूचना मिली कि जावरा गांव में गोली चलने की घटना हुई है, जहां ग्राम प्रधान सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन टीमें गठित की हैं, जिनमें दो सीआईए और एक मोबाइल एसएचओ की टीम है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”