Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
spot_img
HomeHaryana Election 2024हरियाणा चुनाव: ये 25 सीटें तय करेंगी सत्ता की दिशा, कांग्रेस और...

हरियाणा चुनाव: ये 25 सीटें तय करेंगी सत्ता की दिशा, कांग्रेस और BJP की उड़ी नींद! 2019 में मामूली अंतर से हुआ था फैसला

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को पिछली बार 40 सीट और कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं. 2019 विधानसभा चुनाव में 25 सीटें ऐसी थीं जहां बेहद करीबी मुकाबला हुआ था और 5 हजार वोट के कम अंतर से हार जीत का फैसला हुआ. कई सीटें ऐसी थीं जिन पर 1 हजार से कम मतों से जीत हुईं. इस चुनाव में यही 25 सीटें बीजेपी और कांग्रेस के फोकस लिस्ट में हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो ये सीटें इस बार भी सरकार बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका निभायेंगी.

करीबी मुकाबले में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस ने जीती

2019 विधानसभा चुनाव में जिन 25 सीटों पर करीबी टक्कर हुई थी उनमें सबसे ज्यादा 12 सीटें कांग्रेस ने जीती थी. जबकि बीजेपी के खाते में 9 सीटें आईं थी. एक सीट निर्दलीय, दो जेजेपी और एक सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा विजयी हुए थे. सिरसा सीट पर गोपाल कांडा महज 602 वोट से जीतने में कामयाब हुए थे. उन्हें निर्दलीय गोकुल सेतिया ने कड़ी टक्कर दी थी. इस बार गोकुल सेतिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

2019 में इन 25 सीटों पर हुआ था कड़ा मुकाबला

सीट विजयी उम्मीदवार पार्टी जीत का अंतर
1 मुलाना वरुण चौधरी कांग्रेस 1688 वोट
2 रादौर बिशन लाल कांग्रेस 2541 वोट
3 असंद शमशेर सिंह गोगी कांग्रेस 1703 वोट
4 खरखौदा जयवीर सिंह कांग्रेस 1554 वोट
5 गोहाना जगबीर मलिक कांग्रेस 4152 वोट
6 बरोदा श्री कृष्ण हुड्डा कांग्रेस 4840 वोट
7 सफीदों सुभाष गंगोली कांग्रेस 3658 वोट
8 रोहतक बीबी बत्रा कांग्रेस 2735 वोट
9 रेवाड़ी चिरंजीव राव कांग्रेस 1317 वोट
10 नूंह आफताब अहमद कांग्रेस 4038 वोट
11 पुनहाना मोहम्मद इलियास कांग्रेस 816 वोट
12 फरीदाबाद NIT नीरज शर्मा कांग्रेस 3242 वोट
13 यमुनानगर घनश्याम दास बीजेपी 1455 वोट
14 थानेसर सुभाष सुधा बीजेपी 842 वोट
15 कैथल लीलाराम बीजेपी 1246 वोट
16 राई मोहन लाल बडोली बीजेपी 2662 वोट
17 फतेहाबाद दुरा राम बीजेपी 3300 वोट
18 रतिया लक्ष्मण नापा बीजेपी 1216 वोट
19 हथीन प्रवीन डागर बीजेपी 2887 वोट
20 होडल जगदीश नायर बीजेपी 3387 वोट
21 बड़खल सीमा त्रिखा बीजेपी 2545 वोट
22 गुहला ईश्वर सिंह जेजेपी 4574 वोट
23 बरवाला जोगीराम सिहाग जेजेपी 3909 वोट
24 नीलोखेड़ी धर्मपाल गोंदर निर्दलीय 2222 वोट
25 सिरसा गोपाल कांडा हलोपा 602 वोट

 

हारते-हारते जीते थे लालू यादव के दामाद राव चिरंजीव

हरियाणा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे राव चिरंजीव भी मुश्किल से चुनाव जीत पाए थे। चिरंजीव राव को मात्र 1,317 वोटों से जीत हासिल हुई थी। उनकी जीत में अहम भूमिका बीजेपी के बागी उम्मीदवार रणधीर सिंह कापड़ीवास ने निभाई थी। बीजेपी से टिकट कटने के बाद कापड़ीवास निर्दलीय चुनाव लड़े और 36,778 वोट हासिल किए थे। वहीं, बीजेपी के सुनील कुमार को 42,553 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के चिरंजीव राव 43,870 वोट लेकर 1,317 वोटों से विजयी हुए थे।

नूंह में कांग्रेस ने कड़े मुकाबले में जीतीं दो सीटें

नूंह की तीन सीटों में से दो पर 2019 में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें कांग्रेस को जीत मिली। नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस के आफताब अहमद ने 4,038 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि पुनहाना से कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने मात्र 816 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान को हराया, जिन्हें 34,276 वोट मिले थे। बीजेपी की नौक्षम चौधरी को 21,421 वोट और कांग्रेस के मोहम्मद इलियास को 35,092 वोट मिले थे।

1246 वोट से हारे थे रणदीप सुरजेवाला

बीजेपी की बात करें तो कुरुक्षेत्र की थानेसर सीट से सुभाष सुधा 842 वोटों से जीतने वाले सबसे कम अंतर के विजेता थे। वहीं, कैथल सीट से कांग्रेस के बड़े नेता और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला मात्र 1,246 वोटों से बीजेपी के लीलाराम से हार गए थे। इस बार कैथल से कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट देकर मैदान में उतारा है।

5 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर जारी है। बीजेपी ने हर सीट पर जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए टिकट बांटे हैं, जबकि कांग्रेस ने ज्यादातर मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है। अवैध खनन के आरोप में जेल में बंद सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार को भी कांग्रेस ने पुनः मौका दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments