हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। होल्ड की गई गुरुग्राम जिले की सोहना सीट पर रोहताश खटाना को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं भिवानी सीट I.N.D.I.A अलायंस के तहत CPI (M) को दी गई है। यहां से CPI (M) की तरफ से कामरेड ओमप्रकाश ने नामांकन दाखिल कर रखा है।
इससे पहले सुबह कांग्रेस ने 2 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में उकलाना और नारनौंद के उम्मीदवार का नाम हैं। इसमें कुमारी सैलजा को झटका लगा है। वह उकलाना से भतीजे हर्ष के लिए टिकट मांग रही थीं, लेकिन यहां से हुड्डा समर्थक नरेश सेलवाल को टिकट दिया गया है।
इसके साथ नारनौंद से सैलजा के करीबी डॉ अजय चौधरी का भी टिकट काट दिया है। नारनौंद में कांग्रेस की यात्रा के दौरान सैलजा ने अजय चौधरी को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन हुड्डा ने यहां से अपने समर्थक जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पेटवाड़ को टिकट दिलवा दी।
वहीं बीते कल कांग्रेस ने ढाई घंटे में उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी की थी। एक में 40 और दूसरी में 5 उम्मीदवार थे। लिस्ट में जाट और ओबीसी चेहरों को प्राथमिकता दी गई। 2019 विधानसभा चुनाव हारे 12 नेताओं को दोबारा टिकट दिया गया। 34 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया।
नामांकन की आज (12 सितंबर) आखिरी तारीख थी। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।