जींद | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्मा चुका है. कांग्रेस पार्टी की ओर से जुलाना विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भी अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार अपनी ससुराल गांव खेड़ा बख्ता पहुंची. विनेश फोगाट ने पेरिस ओलम्पिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य करार ठहराए जाने के मामले पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप जड़े.
विनेश फोगाट ने दावा करते हुए कहा कि मेडल को लेकर उनके पास कानूनी विकल्प था, यह उन्हें भारतीय डेलिगेशन नहीं, बल्कि एक दोस्त ने बताया था. विनेश ने यह भी कहा कि BJP वालों ने ओलिंपिक मेडल को मेरा मेडल समझा. मेरी कोई मदद नहीं की गई.
बता दें विनेश फोगाट भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़े आंदोलन की अगुआई करने वालों में शामिल थीं. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक इस आंदोलन के प्रमुख चेहरे थे.
बीजेपी वाले ईगो पर ले गए बात
सवाल: पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन बढ़ा हुआ मिला तो आपके पास कानूनी विकल्प थे, ये किसने बताया?
विनेशः जब हम प्रोटेस्ट में थे तो एक फ्रेंड थी जो इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में है. उन्होंने मुझे अप्रोच किया कि ऐसी चीजें हैं.
सवाल: भारतीय प्रतिनिधिमंडल में जो लोग थे, उन्होंने कोई आपकी मदद नहीं की?
विनेशः नहीं, वह सब बाद में आए. केस मैंने किया. इनके वकील बाद में आए.
सवाल: आपको कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने बताया कि सही तरीके से लड़ाई लड़ी जाती तो मेडल आपका होता.
विनेशः यह सच है. दुर्भाग्य है देश का कि ये इतनी ईगो पर बात ले गए कि वह मेडल मेरा था. वह मेरा नहीं, देश का मेडल था. देश चाहता तो ला सकता था. वह कौन नहीं लेकर आए, सबको पता है.
सवाल: विनेश का कैसे, वह मेडल तो भारत का था?
विनेश: बीजेपी वाले तो सोच रहे हैं कि विनेश का था. तभी इन्होंने मुझसे बदला लेने के लिए इतना कुछ किया. मुझे कोई मदद नहीं मिली.