हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, अब पांच अक्टूबर को होगी वोटिंग

0
141

हरियाणा में चुनाव और मतगणना की तारीख में बदलाव हो गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को यह फैसला लिया। ज्ञात हो कि चुनाव वाली तारीख के पहले और बाद में छुट्टियां थी जिसके मद्देनजर भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा। इस बाबत चुनाव आयोग ने बैठक का भी आयोजन किया। हालांकि उस दौरान मीटिंग में कोई निष्कर्ष नहीं निकला था।

जेएनएन, पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव हो गया है। जहां पहले एक अक्टूबर को चुनाव होना था। वहीं, अब मतदान पांच अक्टूबर को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

ज्ञात हो कि चुनाव की तारीख से पहले और बाद में छुट्टियों के कारण वोटिंग प्रतिशत कम होने की आशंका थी। जिसके बाद भाजपा ने चुनाव की तारीख में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था।

चुनाव आयोग ने क्यों बदली तारीख

हरियाणा में चुनाव आयोग ने यह फैसला बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि आयोग ने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है। यही वजह है कि चुनाव की तारीख में बदलाव हुआ।

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा बीकानेर, राजस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष से एक ज्ञापन प्राप्त हुआ था। चुनाव आयोग ने कहा कि पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवारों में अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में अपने वार्षिक उत्सव के लिए ‘आसोज’ के महीने में अमावस के दौरान राजस्थान में अपने पैतृक गांव मुकाम जाने की परंपरा चलती आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here